देहरादूनःक्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आयोजकों ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. आयोजकों ने इस सीरीज के देहरादून में होने जा रहे सारे मैच के टिकट फ्री कर (Dehradun Cricket Match Tickets free) दिया है. केवल इंडिया के मैचों के लिए टिकट खरीदनी पड़ेगी.
बता दें कि देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) चल रही है. बीती रोज यानी बुधवार की शाम वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला (West Indies and New Zealand Legends match) होने वाला था, लेकिन भारी बारिश की वजह से यह मैच स्थगित हो गई. आज वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मैच होगा.
ये भी पढ़ेंःRoad Safety World Series: WI-L vs NZ-L के बीच आज होगा मुकाबला, कल बारिश के चलते हुए था रद्द