उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तिब्बती समुदाय ने चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग - मसूरी में तिब्बती समुदाय का विरोध प्रदर्शन

मसूरी के गांधी चौक पर भारी संख्या में तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ भारत सरकार से अपील की है कि वे यू.एन.ओ में चीन के खिलाफ तिब्बती समुदाय के अधिकारों के हनन का मुद्दा उठाए.

mussoorie
तिब्बती समुदाय ने चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 11, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 4:59 PM IST

मसूरी:तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही लोगों ने चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ भारत सरकार से अपील की है कि भारत सरकार यूएनओ में चीन के खिलाफ तिब्बती समुदाय के अधिकारों के हनन का मुद्दा उठाए.

तिब्बती समुदाय के नामग्याल ने बताया कि आज ही के दिन साल 1969 में चीनी सैनिकों ने सैकड़ों तिब्बती लोगों की हत्या कर दी थी और तिब्बत पर कब्जा कर लिया था. आज इस बात को 62 साल पूरे हो चुके हैं. आज भी चीनी सरकार तिब्बत में निर्दोष लोगों की हत्याएं कर रही है और उन्हें प्रताड़ित कर रही है.

तिब्बती समुदाय का विरोध प्रदर्शन

पढ़ें-कांग्रेस नेताओं के समर्थन में अशोक लीलैंड के श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत गुरु है और तिब्बत चेला. भारत सरकार तिब्बती शरणार्थियों को हर संभव सहायता प्रदान करती आ रही है जिसके लिए तिब्बती समुदाय भारत का आभार व्यक्त करता है.

मसूरी तिब्बत संगठन की अध्यक्ष नमगिल दोरजे ने कहा कि आज ही के दिन सैकड़ों तिब्बती लोगों को मार दिया गया था और आज ही के दिन तिब्बती समुदाय के लोग शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. इस दौरान उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि वे तिब्बती समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विश्व के मंच पर बात रखें और तिब्बत को चीन से आजाद करवाने के लिए मदद करें.

Last Updated : Mar 11, 2021, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details