डोईवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के घोषणा के बाद डोईवाला विधानसभा में वाटर एटीएम लगने जा रहा है. जल संस्थान डोईवाला विधानसभा की मुख्य जगहों पर गर्मी शुरू होने से पहले तीन वाटर एटीएम मशीनें लगाने जा रहा है. यह मशीन जल संस्थान में पहुंच भी गई हैं. वहीं, जल संस्थान के अवर सहायक अभियंता विनोद असवाल ने बताया कि शहर के तीन जगहों पर वाटर एटीएम मशीन लगाई जाएंगी, जिसके बाद लोगों को काफी कम कीमत पर ठंडा और शुद्ध पानी पीने को मिल सकेगा.
अवर सहायक अभियंता विनोद असवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला की जनता के लिए वाटर एटीएम की घोषणा की थी, जो अब पूरी होने जा रही है. 15 लाख रुपए की लागत वाली तीन वाटर एटीएम मशीन जल्द ही डोईवाला के 3 स्थानों पर लग जाएंगी. एक मशीन डोईवाला ब्लॉक के नजदीक और दूसरी मशीन ऋषिकेश रोड विक्रम स्टैंड के पास लगाई जाएगी. वहीं, तीसरी वाटर एटीएम मशीन डिग्री कॉलेज के नजदीक लगाई जाएगी.