उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला में लगेंगी 3 वाटर एटीएम मशीनें, कम कीमत में मिलेगा शुद्ध पेय - Water ATM machines will be installed at three places

अवर सहायक अभियंता विनोद असवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला की जनता के लिए वाटर एटीएम की घोषणा की थी, जो अब पूरी होने जा रही है. 15 लाख रुपए की लागत वाली तीन वाटर एटीएम मशीन जल्द ही डोईवाला के 3 स्थानों पर लग जाएंगी.

doiwala
डोईवाला में लगेंगी 3 वाटर एटीएम मशीनें

By

Published : Feb 27, 2021, 8:37 AM IST

डोईवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के घोषणा के बाद डोईवाला विधानसभा में वाटर एटीएम लगने जा रहा है. जल संस्थान डोईवाला विधानसभा की मुख्य जगहों पर गर्मी शुरू होने से पहले तीन वाटर एटीएम मशीनें लगाने जा रहा है. यह मशीन जल संस्थान में पहुंच भी गई हैं. वहीं, जल संस्थान के अवर सहायक अभियंता विनोद असवाल ने बताया कि शहर के तीन जगहों पर वाटर एटीएम मशीन लगाई जाएंगी, जिसके बाद लोगों को काफी कम कीमत पर ठंडा और शुद्ध पानी पीने को मिल सकेगा.

डोईवाला में लगेंगी 3 वाटर एटीएम मशीनें

अवर सहायक अभियंता विनोद असवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला की जनता के लिए वाटर एटीएम की घोषणा की थी, जो अब पूरी होने जा रही है. 15 लाख रुपए की लागत वाली तीन वाटर एटीएम मशीन जल्द ही डोईवाला के 3 स्थानों पर लग जाएंगी. एक मशीन डोईवाला ब्लॉक के नजदीक और दूसरी मशीन ऋषिकेश रोड विक्रम स्टैंड के पास लगाई जाएगी. वहीं, तीसरी वाटर एटीएम मशीन डिग्री कॉलेज के नजदीक लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: पहाड़ का दर्द: यहां 'जिंदगी' को है बस कंधों का सहारा, जानिए मदरमा गांव के हालात

जल संस्थान डोईवाला के अवर सहायक अभियंता विनोद असवाल ने बताया कि यह वाटर एटीएम मशीन अन्य आरओ वाटर से एकदम अलग है. इस मशीन में अल्ट्राफिल्टर सिस्टम भी लगा है. जिसमें पानी के तत्व खत्म नहीं होते और मशीन केवल पानी के बैक्टीरिया को ही मारती है. साथ ही पानी की गंदगी को भी साफ करती है. उन्होंने बताया कि इन तीनों मशीनों के लगने के बाद यात्रियों और आम जनता को बहुत ही कम कीमत में अल्ट्राफिल्टर सिस्टम का शुद्ध पानी पीने को मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details