देहरादूनः थाना वसंत विहार क्षेत्र में 13 मार्च को अंग्रेजी शराब के ठेके से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दिल्ली के शातिर नकबजनी सहित उसके दो साथियों को हथियारों के साथ बसंत विहार क्षेत्र में दुकान का शटर तोड़ते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. वसंत विहार क्षेत्र में हुई चोरियों का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा किया. साथ ही शत-प्रतिशत माल भी बरामद किया. पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. वहीं, मुख्य आरोपी के खिलाफ दिल्ली में चोरी के संबंध में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसके संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है और अन्य दोनों आरोपियों की आपराधिक हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.
थाना वसंत विहार में हुई चोरियों का 24 घंटे के भीतर खुलासा. बता दें कि 13 मार्च को बल्लीवाला चौक के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा ठेके का ताला तोड़कर एक लाख 60 हजार रुपए की नगदी और अंग्रेजी की शराब की बोतलें चोरी होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी. साथ ही उसी रात जीएमएस रोड में शटर का ताला तोड़कर 5000 रुपए और अन्य कागजात चोरी होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस द्वारा अलग-अलग तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये.
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 16 मार्च की रात को दोनों चोरियों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोर अजय यादव, विनय और दीपक शर्मा को लवली मार्केट में दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से पूर्व में की गई चोरियों का शत-प्रतिशत माल भी बरामद किया गया. आरोपियों द्वारा बताया गया कि जीएमएस रोड पर परचून की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर से 5000 रुपये और कुछ कागजात चोरी करने के बाद तीनों आरोपियों को शराब पीने की तलब लगने पर बल्लीवाला के पास स्थित शराब की दुकान का ताला तोड़कर अंदर से एक लाख 60 हजार रुपए चोरी किये साथ ही ठेके से शराब की पांच बोतल चोरी की गई.
ये भी पढ़ेंःहोटल के कमरे में महिला की मौत बनी रहस्य, मृतका की बहन ने जीजा पर लगाया आरोप
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी विनय के खिलाफ थाना वसंत विहार में करीब 5 मुकदमे दर्ज हैं और दीपक शर्मा के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं. मुख्य आरोपी अजय यादव के खिलाफ वसंत विहार सहित नई दिल्ली में मुकदमा दर्ज है. पुलिस द्वारा 16 मार्च की रात को तीनों आरोपी लवली मार्केट में दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों द्वारा चोरी की घटना में दुकानों से मिली आईडी का दिल्ली में जाकर होटल का कमरा लेने में प्रयोग किया गया था.