ऋषिकेश:देहरादून एसओजी और ऋषिकेश पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसओजी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से ठगी करने वाले 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ठगों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ऋषिकेश में एटीएम बदलकर ठगी करने के मामलों पर देहरादून एसओजी और ऋषिकेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. तीनों ठग एटीएम में लोगों के कार्ड बदलकर ठगी करते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 111 एटीएम कार्ड, 70 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन, एक कार और दो किराए की स्कूटी बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
3 दिन में 5 वारदातः जानकारी के मुताबिक तीनों ठगों ने ऋषिकेश में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने की 5 वारदातों को 3 दिन में अंजाम दिया. शिकायत मिलने के बाद एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को मुनि की रेती ऋषिकेश-टिहरी के बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं. फिलहाल तीनों दिल्ली में रहते हैं, हालांकि तीनों मूल रूप से यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं.