ऋषिकेश: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में इस्तेमाल होने वाली लोहे की सरिया की चोरी का मामला सामने आया है. प्रोजेक्ट मैनेजर ने तीन महिलाओं को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. इसके बाद आरोपी महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
बता दें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र कुमार ने ऋषिकेश कोतवाली में सरिया चोरी के आरोप में तीन महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिलाएं चोरी कर भागने की फिराक में थीं. महिलाएं शरीर में सरिया छुपाकर भागने का प्रयास कर रही थीं. तभी वहां कार्य कर रही सहकर्मी महिलाओं ने उनको पकड़ लिया. शिकायत के बाद पुलिस ने महिलाओं के पास से प्लास्टिक के कट्टो में सरियों के छोटे-छोटे टुकड़े बरामद किए हैं.