उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़ी गाड़ियों की डिग्गी तोड़कर चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं छात्र

चोरी के लिए परीक्षा केंद्र को अपना निशाना बनाने वाले 3 शातिर चोरों को डालनवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े वाहनों की डिग्गी तोड़कर मोबाइल, नकद और एटीएम की चोरी करते थे. वहीं उत्तराखंड समेत दिल्ली और बिहार में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

dehradun
3 शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2020, 7:29 PM IST

देहरादून: परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़ी गाड़ियों की डिग्गी तोड़कर चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल और 9 हजार 860 रुपए बरामद किए हैं.

आरोप है कि 10 फरवरी को डीएवी कॉलेज में हुए परीक्षा के दौरान इन चोरों ने केंद्र पर खड़ी 7 स्कूटी की डिग्गियों से 6 मोबाइल और एटीएम कार्ड की चोरी की थी. इन आरोपियों ने ओटीपी की मदद से पिन बदलकर बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए थे. तीनों आरोपियों में से दो आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं. इन लोगों ने दिल्ली, उत्तराखंड और बिहार में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

3 शातिर गिरफ्तार

चोरी की शिकायत मिलने पर देहरादून पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से 6 मोबाइल और 9 हजार 8 सौ 60 रुपए बरामद हुए हैं. तीनों आरोपी प्रिंस, धर्मेंद्र और जितेंद्र को ईसी रोड से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़े:'एग्जाम फोबिया' को मन से निकालें, प्रिंसिपल आरके पांडे की टेंशन 'फ्री' एग्जाम देने की सलाह

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया की तीनों ने जनवरी और फरवरी महीने में गंगनहर हरिद्वार में भी ऐसी घटना को अंजाम दिया था. यह लोग पहले पेपर से अलग-अलग राज्यों में परीक्षा की तिथि का पता करते थे और फिर घटना को अंजाम देते थे. घटना के संबंध में आरोपियों की बैंक अकाउंट की जानकारी निकाली जा रही है. तीनों आरोपी परीक्षार्थी बनकर छात्रों के वाहनों की डिग्गियों से पैसे, ATM, मोबाइल फोन और सिम चोरी करके उसकी मदद से अन्य फोन पर OTP मंगाने के बाद ATM का पिन बदलकर पैसे निकालते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details