ऋषिकेश:कोतवाली पुलिस ने शहर में हुई तीन टप्पेबाजी (rumbling) की वारदातों का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात करने वाले सांसी गैंग (sansi gang) के तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शातिरों के कब्जे से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है.
पुलिस के अनुसारऋषिकेश(Rishikesh) में 26 और 27 जून को टप्पेबाजी की तीन वारदातें हुईं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. मामले के खुलासे के लिए एसओजी सहित 4 टीमें भी गठित की गईं. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों को देखा. जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया.
पढ़ें-डेढ़ घंटे की बारिश ने खोल दी नगर निगम की पोल, कई इलाकों में जलभराव
सोमवार को मुखबिर ने सूचना दी कि जिन युवकों की पुलिस तलाश कर रही है वे रोडवेज बस स्टैंड के पास खड़े हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया. तलाशी के दौरान आरोपियों से डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किये गये.