उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: जंगल में दिखे तीन संदिग्ध, एक दबोचा गया - Three suspects seen in Rishikesh forest

पौड़ी और ऋषिकेश सीमा के पास जंगल में छिपे तीन संदिग्धों में से एक को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है.

CORONA VIRUS
जंगल में दिखे तीन संदिग्ध

By

Published : Apr 7, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 10:35 AM IST

ऋषिकेश: तब्लीगी जमातियों द्वारा पूरे देश में कोरोना वायरस फैलने से लोगों में भय बढ़ता जा रहा है. पौड़ी और ऋषिकेश सीमा के पास गौहरी रेंज के जंगलों में तीन संदिग्ध लोगों के देखे जाने के लिए बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

जंगल में दिखे तीन संदिग्ध.

ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को धर दबोचा, जबकि दो मौके से फरार हो गए. फिलहाल वन विभाग और पुलिस की टीम फरार व्यक्तियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस के 'वॉरियर्स' होंगे और मजबूत, मिलेगा PPE किट

जिला प्रशासन ने जंगल से पकड़े गए व्यक्ति को जांच के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा है. बताया जा रहा है कि यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर तल्ला के जंगल में तीन लोगों के छिपे होने की सूचना वन विभाग को मिली. वन विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी करते हुए एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए.

स्थानीय लोगों के मुताबिक संदिग्ध युवक जमात में शामिल हुए थे और पुलिस से बचने के लिए जंगल में छिपे हुए थे. जिला प्रशासन ने पकड़े गए युवक का ऋषिकेश एम्स में मेडिकल चेकअप कराया, जहां उसे नॉर्मल बताया गया. वहीं पुलिस पूछताछ में युवक कुछ बोल नहीं रहा.

Last Updated : Apr 8, 2020, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details