उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मैक तस्करी के आरोपी में तीन छात्र गिरफ्तार - स्मैक बरामद

गिरफ्तार किए गए तीनों छात्र यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के है, जो देहरादून में अवैध नशे का कारोबार करते हैं.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 23, 2020, 10:27 PM IST

देहरादून: बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेजों के छात्र नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. प्रेम नगर पुलिस ने सुद्दोवाला के पास से तीन छात्रों को 90 हजार रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों आरोप यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं.

प्रेमनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर शहर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार देर रात वे राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुद्दोवाला के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें सफेद रंग की मारुति 800 कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके. हालांकि, पुलिस ने कुछ दूर पीछा करके उनकी कार को रुकवा लिया. कार में तीन युवक बैठे हुए थे. जब उनकी चेकिंग की गई तो उनके पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

पढ़ें-...जब थाने के आगे बैठकर 'निगरानी' करने लगा गुलदार

रौतेला के मुताबिक पकड़े गए एक आरोपी का नाम हरिओम है, जो देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई करता है. हरीओम लॉकडाउन में अपने घर गया हुआ था. वहीं, पर वह अपने दोस्तों सत्यम कुमार व तरुण कुमार से मिला था. सत्यम और तरुण मुजफ्फरनगर में ही एक निजी पॉलिटेक्निक में पढ़ाई करते हैं. तीनों वहीं से सस्ते दाम पर स्मैक लाए थे. जिसे वे देहरादून में महंगे दामों पर बेच रहे थे. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details