विकासनगर: डाकपत्थर बैराज में शनिवार शाम नहाते वक्त तीन छात्र डूब गए. स्थानीय युवकों ने एक छात्र को बचा लिया. जबकि दो छात्र लापता हैं. लापता छात्रों की तलाश में पुलिस ने देर शाम तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन छात्रों का कुछ पता नहीं चल सका.
जानकारी के अनुसार, यूपी के मुजफ्फरनगर में अलजहरा चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से 170 बच्चे टूर पर आए थे. 3 बसों में सवार 170 बच्चे रात्रि विश्राम के लिए इमामबाड़ा अंबाडी थाना विकासनगर पहुंचे, जहां कुछ बच्चे नहाने के लिए बैराज चले गए. इनमें 3 बच्चे पानी में डूबने लगे, जिसमें 2 बच्चे पानी में डूब गए, जिनका अभीतक कुछ पता नहीं चला है.
तीन छात्र डाकपत्थर बैराज में डूबे बैराज नहाने के लिए गए जफर अली (उम्र 13 वर्ष), मोहम्मद हुसैन (17 वर्ष), अनवर (उम्र 20 वर्ष) पानी में डूबने लगे, जिसमें से अनवर को स्थानीय युवकों ने बचा लिया. शेष 2 बच्चे जफर अली, मोहम्मद हुसैन पानी में डूब गए. सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस विकास नगर के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया.
पुलिस के अनुसार, चैरिटेबल ट्रस्ट अनाथ बच्चों की देखभाल तथा शिक्षण कार्य करता है. तीनों बच्चे अनाथ हैं, इनकी देखभाल ट्रस्ट द्वारा की जा रही थी. पानी में बच्चों की खोजबीन स्थानीय विकास नगर पुलिस के साथ जल पुलिस भी कर रही है. डूबने से बचाए गए बालक अनवर को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल विकास नगर में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया.