डोईवाला:राजाजी टाइगर रिजर्व के रामगढ़ रेंज से तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पुलिस और पार्क टीम ने काफी मशक्कत के बाद ढुंढ निकाला है. पुलिस और पार्क प्रशासन ने तीनों विदेशी नागरिकों से पूछताछ की तो पता चला कि वे अपने ग्रुप से बिछड़ गए थे. तीनों ने पूछताछ में बताया है कि वे बर्ड वाचिंग के लिए राजाजी पार्क पहुंचे थे. हालांकि पहले पुलिस अधिकारियों ने शंका के आधार पर उनसे पुछताछ कर उनके पार्क के अंदर प्रतिबंधित क्षेत्र मे पाए जाने का कारण पुछा तो पता चला कि वे अपने साथियों के बिछड़ गए थे. शुरुआत में तीन विदेशी नागरिकों कि गिरफ्तारी कि सुचना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी थी परंतु पूछताछ में साफ हो गया कि वे पर्यटक हैं और बिछड़ गए थे.
बता दें, डोईवाला के राजाजी रिजर्व टाइगर पार्क क्षेत्र के रामगढ़ रेंज के प्रतिबंधित फान्दू वाला क्षेत्र से तीन संदिग्धों की बरामदगी की गई थी. ये तीनों विदेशी नागरिक शनिवार दोपहर से अपनी इनोवा गाड़ी में सवार होकर पार्क क्षेत्र से सटी सुसुआ नदी के किनारे पहुंचे. फिर कार को छोड़कर जंगल की ओर चले गए थे. बीते रोज ग्रामीणों द्वारा संदिग्ध लोगों की सूचना पार्क अधिकारियों को दी गई थी. इसके बाद से ही पार्क प्रशासन टीम और पुलिस के अधिकारी संदिग्धों की तलाश कर रही थी.