विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों तस्करों के पास से पुलिस ने 73 ग्राम स्मैक बरामद की है. इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है. तीनों आरोपियों को थाना गेट से गिरफ्तार किया गया है.
विकासनगर: 6 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - विकासनगर सहसपुर थाना
विकासनगर में पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गरिफ्तार किया है. तीनों के पास से पुलिस ने 73 ग्राम स्मैक बरामद की है. तीनों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
![विकासनगर: 6 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार Vikasnagar Crime News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10610656-863-10610656-1613209040526.jpg)
Vikasnagar Crime News
सहसपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है, जिन्हें पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है.
तस्करों के नाम और बरामद स्मैक
- इनायत- 21 ग्राम
- सदाकत- 21 ग्राम
- साहिल- 31 ग्राम