विकासनगर:प्रदेश में इन दिनों बड़ी तेजी से नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. इसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन समय-समय पर नशे के खिलाफ अभियान चलाकर तस्करों की धड़पकड़ का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने चाय बागान लांघा रोड नहर के पास से वाहन चेकिंग के दौरान 1 किलो 250 ग्राम चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मादक पदार्थों की तस्करी और नशा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एक टीम गठित की. बाजार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं के नेतृत्व में गठित टीम ने तीन तस्करों को चाय बागान लांघा रोड नहर के पास से वाहन चेकिंग के दौरान 1 किलो 250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी, पहाड़ी राज्यों की डिजिटल पुलिसिंग में दूसरा स्थान
बाजार चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह मूल रूप से चमोली के रहने वाले हैं. गांव में ही चरस निकालने का काम करते हैं. आजकल देहरादून में शादियों में रिश्तेदारी में आए थे. साथ ही अपने साथ देहरादून, विकासनगर में चरस को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए लाए थे. तीनों अभियुक्तों के खिलाफ विकासनगर थाना में धारा 8/20/29/ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा. मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- वीरेंद्र सिंह पंवार (उम्र 35 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह पंवार निवासी ग्राम सलना, पोस्ट उरगम, थाना जोशीमठ, जनपद चमोली
- प्रताप सिंह (उम्र 35 वर्ष) पुत्र शंकर सिंह रावत निवासी कलगोट, पोस्ट डुमक पटवारी वृत्त टंगणी, जनपद चमोली
- राजेंद्र सिंह (उम्र 40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह पंवार निवासी ग्राम उरगम, थाना जोशीमठ, जनपद चमोली