विकासनगरः पछवादून में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. एजुकेशन हब और औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां धड़ल्ले से नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. ताजा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां अंतरराज्यीय गिरोह में शामिल एक महिला समेत तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मौके पर आरोपियों के पास से 313 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 75 लाख रुपये आंकी गई है.
बता दें कि पछवादून एजुकेशन हब और औद्योगिक इकाइयों वाला क्षेत्र है. जिस कारण यहां नशा तस्कर काफी सक्रिय हैं. जिनके निशाने पर ज्यादातर युवा और छात्र हैं. जिस वजह से तस्करी लगातार बढ़ रही है. जिनके खिलाफ पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. अभी तक अलग-अलग मामलों में करीब दर्जनभर नशा तस्करों को पुलिस जेल भेज चुकी है.
तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार. ये भी पढ़ेंःथलीसैंण नवजात मामलाः पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
15 दिन के भीतर 272 ग्राम स्मैक बरामद
बीते 15 दिनों के भीतर विकासनगर थाना पुलिस अंतरराज्यीय गिरोह के साथ नशा तस्करों से करीब 25 लाख रुपये कीमत की 272 ग्राम स्मैक बरामद कर चुकी है. इसी कड़ी में सहसपुर थाना पुलिस ने इसी गिरोह से संबंध रखने वाले तीन नशा तस्करों को दबोचा है.
पुलिस से बचने के लिए महिला को तस्करी में किया था शामिल
विकासनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीडी उनियाल ने बताया कि तस्करों के पास से 313 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹75 लाख बताई जा रही है. आरोपी पति-पत्नी हैं. जो स्मैक उत्तप्रदेश के बरेली से तस्करी कर लाए थे. जबकि, तस्करों ने महिला को पुलिस चेकिंग से बचने के लिए अपने साथ शामिल किया था.
डालनवाला क्षेत्र में भी तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
वहीं, दूसरा मामला देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र का है. जहां तिब्बती मार्केट के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 55 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की कीमत 5 लाख आंकी गई है. आरोपी का नाम करण भंडारी (34) है. वो मूल रूप से थाना रामनगर, नैनीताल का रहने वाला है. जिसे जेल भेज दिया गया है.