देहरादूनःजिले में तीन सीनियर सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं. एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने इन इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया है. वहीं, कोरोना के चलते पहाड़ों में जाने वाले इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर रोक दिए गए हैं.
बता दें कि देहरादून एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत की ओर से तीन सीनियर उप निरीक्षक के तबादले किए गए हैं. जिनमें उप निरीक्षक ऋतुराज, उप निरीक्षक गिरीश नेगी और उप निरीक्षक विनोद कुमार राणा शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःकमाल के कोतवाल, 'रामकिशोर सकलानी' ने कायम की एक नई मिसाल
इन सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला
- थाना सेलाकुई प्रभारी उप निरीक्षक ऋतुराज को नई तैनाती के रूप में कालसी थाने का प्रभारी बनाया गया है.
- उप निरीक्षक गिरीश नेगी को कालसी थाना प्रभारी से हटाकर देहरादून एसएसपी कार्यालय में वाचक की नियुक्ति दी गई है.
- उप निरीक्षक विनोद कुमार राणा को देहरादून एसएसपी कार्यालय से वाचक पद से हटाकर सेलाकुई थाना प्रभारी की नई जिम्मेदारी दी गई है.
कोरोना के चलते पहाड़ों में जाने वाले दरोगा-इंस्पेक्टर के रूके ट्रांसफर
जानकारी के मुताबिक, आगामी जून महीने में देहरादून जिले के थाना चौकी प्रभारियों में फेरबदल किया जा सकता है. दरअसल, गढ़वाल रेंज में दारोगा-इंस्पेक्टर के ट्रांसफर पहाड़ों में करने वाला आदेश फिलहाल शासन स्तर के शून्य ट्रांसफर आदेश के तहत रूका हुआ है. ऐसे में जून महीने में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने और मैदानी इलाकों से पहाड़ी जिलों में दरोगा-इंस्पेक्टर के ट्रांसफर लागू होता है तो देहरादून जिले के कई चौकी थाना प्रभारी बदले जा सकते हैं.