उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुल हादसे में अधिशासी अभियन्ता समेत दो सहायक अभियन्ता पर गिरी गाज, सभी सस्पेंड

pwd
pwd

By

Published : Nov 26, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 2:29 PM IST

21:25 November 26

22 नवंबर निर्मणाधीन पुल पर हुआ था हादसा

सभी इंजीनियरर्स को किया सस्पेंड.

ऋषिकेश: बदरीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती 22 नवंबर को गिरे निर्माणाधीन पुल के मामले में लोक निर्माण विभाग श्रीनगर के एक प्रमुख और दो जूनियर इंजीनियरों पर गाज गिरी है. शासन ने दिनेश कुमार बिजल्वाण (अधिशासी अभियन्ता), मनोज पंवार (सहायक अभियन्ता) और मृत्युंजय शर्मा (सहायक अभियन्ता) को निलंबित किया है. आदेश के अनुसार तीनों तत्काल प्रमुख अभियन्ता कार्यालय देहरादून में योगदान देंगे. बता दें कि इस हादसे में 13 मजदूर घायल हो गए थे, जबकि एक मजदूर की मौत हो गई थी.

पढ़ें-पुल हादसा: निर्माण एजेंसी के खिलाफ मुनि की रेती थाने में मुकदमा दर्ज

बता दें कि 22 नवंबर देर शाम को ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर गूलर के पास एक निर्माणाधीन ब्रिज भरभरा कर गिर गया था. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि 13 घायल हो गए थे. जिन्हें राजकीय चिकित्सालय भेजा गया था, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था.

इस मामले में घटना के कुछ घंटों बाद ही सरकार ने जांच के आदेश भी दे दिए थे. वहीं, बीते सोमवार को मुनि की रेती थाने में निर्माण एजेंसी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details