देहरादूनःएक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगी है. साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रॉपर्टी डीलर से करोड़ों की लूट मामले में तीन पुलिसकर्मी विभागीय जांच में दोषी पाए गये हैं. तीनों पर अब बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है. तीनों पुलिसकर्मी फिलहाल निलंबित चल रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस बहुचर्चित मामले में कड़ी दर कड़ी खबरें पाठकों तक पहुंचाई हैं. अब तीनों पुलिसकर्मियों के दोषी करार होने के बाद ईटीवी भारत की खबर पर फिर मुहर लगी है.
उत्तराखंड पुलिस के इतिहास में ये पहला मामला है, जब सीधे तौर पर खाकी पर ही इस तरह के गंभीर आपराधिक मामले में विभागीय कार्रवाई हुई. इस मामले में देहरादून एसएसपी ऑफिस से जांच की गई थी. विश्वसनीय सूत्रों से पता लगा है कि अब मुख्यालय की ओर से तीनों की बर्खास्तगी की कार्रवाई चल रही है.
पढ़ेंःदेहरादून पुलिस लूटकांड: सेमी ज्यूडिशियल टीम ने पूरी की जांज, आरोपी पुलिसकर्मी हो सकते हैं बर्खास्त
जानिए पूरा मामला परत दर परत
मामला 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सामने आया था. उत्तराखंड निर्वाचन आयोग की स्टेटिक टीम बनकर चेकिंग के नाम पर सब इंस्पेक्टर दिनेश नेगी, कांस्टेबल मनोज अधिकारी और हिमांशु उपाध्याय ने गढ़वाल आईजी की गाड़ी इस्तेमाल करके करोड़ों की लूटकांड को अंजाम दिया था. उस वक्त ये बात भी सामने आई थी कि इस घटना में कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा ने पुलिसकर्मियों का साथ दिया था.