देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस में तैनात दो सर्किल ऑफिसर (पुलिस उपाधीक्षक) और एक इंस्पेक्टर से उपाधीक्षक बने अधिकारी का तबादला किया गया है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के इसके आदेश भी जारी कर दिए गए है. वहीं, पांच सीओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि पुलिस मुख्यालय आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति की ओर से ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं. शासन की ओर से संबंधित अधिकारियों की आगे की प्रमोशन प्रक्रिया के तहत यह तबादला किया गया है.
ये भी पढ़ेंःपुलिस मुख्यालय की ट्रांसफर पॉलिसी लागू होने से पहले ही धड़ाम, मैदान में तैनात दारोगाओं का दबदबा जारी
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
- पुलिस उपाधीक्षक पूर्णिमा गर्ग को हरिद्वार से कार्यमुक्त करते हुए नवीन तैनाती की रूप में पुलिस उपाधीक्षक STF/साइबर क्राइम, कुमाऊं परिक्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है.
- पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार थापा को आईआरबी द्वितीय हरिद्वार से कार्य मुक्त करते हुए जनपद पिथौरागढ़ में नई तैनाती दी गई है.
- नागरिक पुलिस सीआईडी देहरादून में तैनात इंस्पेक्टर राकेश रावत का प्रमोशन होने के बाद उन्हें हरिद्वार में पुलिस उपाधीक्षक के पद में नई तैनाती दी गई है.
वहीं, पुलिस मुख्यालय कार्मिक की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि दोनों उपाधीक्षकों के तबादले उनके खुद के अनुरोध के आधार पर किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःसालों से एक ही थाने में जमे हुए 292 सिपाहियों के हुए तबादले
उधर, पांच सीओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत की ओर से ये जिम्मेदारी दी गई है.
पांच CO के कार्य क्षेत्रों में हुआ बदलाव
- सीओ प्रेमनगर दीपक कुमार को थाना प्रेमनगर, थाना सेलाकुई, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रधान लिपिक शाखा, सम्मन, हाईकोर्ट सेल, पीसीसी, आरटीआई, एसआईएस, एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स, होमी साइड सेल और अज्ञात शव शिनाख्त की जिम्मेदारी दी गई है.
- सीओ मसूरी नरेंद्र पंत को थाना मसूरी, थाना कैंट, साइबर सेल, वेब सेल, शिकायत जांच प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, सीआईयू, विसेल ब्लोअर और एसओजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- सीओ सदर अनुज कुमार को थाना पटेल नगर, थाना क्लेमेंट टाउन, सीएम हेल्पलाइन, सीसीटीएनएस और श्रमिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी मिली है.
- सीओ विकासनगर वीरेंद्र दत्त उनियाल को थाना विकासनगर, थाना सहसपुर, थाना कालसी, थाना चकराता और थाना त्यूणी की जिम्मेदारी दी गई है.
- सीओ ट्रैफिक प्रमोद कुमार घिल्डियाल को यातायात व्यवस्था और थाना डोईवाला की जिम्मेदारी दी गई.