उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगरः तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोग घायल - Accident on Sahiya-Chakrata motor road

विकासनगर के साहिया-चकराता मोटर मार्ग पर कार और बाइक की टक्कर में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

vikashnagar
विकासनगर

By

Published : Nov 12, 2021, 6:15 PM IST

विकासनगरःदेहरादून के साहिया-चकराता मोटर मार्ग पर बढ़ाई छानी के पास विकासनगर की ओर से चकराता की तरफ जा रही कार ने चकराता से विकासनगर की ओर जा रहे दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस टक्कर में दोनों बाइक में बैठे 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि, एक युवक को हल्टी चोटें आई हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

शुक्रवार दोपहर साहिया-चकराता मोटर मार्ग पर दो बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए. सूचना पर राजस्व उप-निरीक्षक सुखदेव जिन्नाटा मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 के मदद से सीएचसी साहिया ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घायलों के नामःसुनील बिष्ट पुत्र गणेश बिष्ट उम्र 20 वर्ष निवासी कोटी कनसर चकराता, गंगा पत्नी कमल उम्र 26 वर्ष निवासी चिमणी, सुनील उम्र 23 वर्ष निवासी चौक बाजार चकराता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details