विकासनगरःदेहरादून के साहिया-चकराता मोटर मार्ग पर बढ़ाई छानी के पास विकासनगर की ओर से चकराता की तरफ जा रही कार ने चकराता से विकासनगर की ओर जा रहे दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस टक्कर में दोनों बाइक में बैठे 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि, एक युवक को हल्टी चोटें आई हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
शुक्रवार दोपहर साहिया-चकराता मोटर मार्ग पर दो बाइक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए. सूचना पर राजस्व उप-निरीक्षक सुखदेव जिन्नाटा मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 के मदद से सीएचसी साहिया ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.