उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में खाई में गिरी कार, तीन युवक गंभीर रूप से घायल - मसूरी एक्सीडेंट

टिहरी बाईपास पर वुडस्टॉक स्कूल के पास देर रात फॉर्च्यूनर वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर खाई में जा गिरी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

mussoorie car accident
मसूरी कार हादसा

By

Published : Apr 11, 2021, 6:37 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 7:07 AM IST

मसूरीः टिहरी बाईपास पर वुड स्टॉक स्कूल के पास देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया.

मसूरी में कार खाई में गिरी.

जानकारी के मुताबिक, मसूरी के टिहरी बाईपास एनएच-707 मार्ग पर वुड स्टॉक स्कूल के पास देर रात एक फॉर्च्यूनर वाहन संख्या UK 07 DN 0111 अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर खाई में जा गिरा. वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे. हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना वुडस्टॉक स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने मसूरी कोतवाली को दी. सूचना मिलने के बाद उप निरीक्षक सूरज कंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची. अंधेरा होने के कारण घायलों का बमुश्किल से रेस्क्यू किया गया.

ये भी पढ़ेंःटोल प्लाजा पर मामूली कहासुनी में जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO वायरल

घायलों के नाम-

  • दीपांकर त्रिपाठी पुत्र मनोरंजन त्रिपाठी, निवासी- फिल्म कॉटेज मलिंगार मसूरी.
  • आकाश प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश, निवासी- कैंट बोर्ड मलिंगार, लंढौर मसूरी.
  • नीरज पुत्र नामालूम, निवासी- ऑकलैंड, सिस्टर बाजार मसूरी.

लंढौर चौकी इंचार्ज सूरज कंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण तेज गति प्रतीत हो रहा है. वाहन सुआखोली की ओर से मसूरी आ रही थी. जो वुड स्टॉक स्कूल के मुख्य गेट के पास हादसे का शिकार हो गई. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. फिलहाल, तीनों गंभीर रूप से घायल युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details