उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी की रैली में जा रही बस-कार की भिड़ंत, 3 की मौत, धामी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान - PM मोदी की देहरादून रैली

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर सहारनपुर के मोहंड के जंगल में बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए. बता दें कि प्राइवेट बस से लोग देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे थे. घटना के बाद उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है.

car and bus collision
car and bus collision

By

Published : Dec 4, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 9:42 PM IST

देहरादून/सहारनपुर: दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर मोहंड के जंगल में बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. प्राइवेट बस में भाजपा के लोग देहरादून प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने जा रहे थे. घटना के बाद उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है.

सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मोहंड के पास सड़क दुर्घटना का दर्दनाक समाचार मिलने से मन व्यथित है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. मैंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है.

तीन लोगों की मौत.

ऐसे हुआ हादसा: बता दें कि, कार और बस की हुई टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर घायल हो गए हैं. बता दें कि, जनपद सहारनपुर के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर थाना बिहारीगढ़ के मोहण्ड जंगल में देहरादून की ओर से आ रही एक कार और भाजपा की रैली में जा रही एक बस में सीधी टक्कर हो गई. आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

पढ़ें:परेड ग्राउंड में PM मोदी की रैली में उमड़ी भीड़, 'नमो' को सुनने को बेकरार हैं लोग

वहीं, सूचना मिलते ही थाना बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और वैगनआर से तीन लाख नकद और पांच मोबाइल भी बरामद हुए हैं. राहगीरों के अनुसार टक्कर जबरदस्त थी. थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. कार सवार दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

Last Updated : Dec 4, 2021, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details