देहरादून: केंद्र सरकार में उर्वरक मंत्रालय के अधीन फर्टिलाइजर एडवाइजरी फर्म के सलाहकार सदस्य के रूप में प्रदेश के 3 लोगों को नामित किया गया है. इनमें राजकुमार वालिया, मशरूम गर्ल दिव्या रावत और उदित अग्रवाल का नाम शामिल है. एफएएफ एक सलाहकार कमेटी के रूप में काम करती है और विभिन्न मुद्दों पर मंत्रालय को सुझाव देती है.
प्रदेश में पूर्व दर्जाधारी राजकुमार वालिया, मशरूम गर्ल दिव्या रावत और काशीपुर के उदित अग्रवाल को उर्वरक मंत्रालय के आधीन फर्टिलाइजर एडवाइजरी फर्म में सलाहकार सदस्य के रूप में नामित किया गया है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड कांग्रेस ने लॉन्च किया 'ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया' कैंपेन
बता दें कि राजकुमार वालिया तिवारी सरकार में दर्जाधारी मंत्री के तौर काम कर चुके हैं और हाल ही में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वॉइन की थी. मशरूम गर्ल दिव्या रावत ने प्रदेश में मशरूम के उत्पादन के जरिए सुर्खियां बटोरी हैं. वहीं काशीपुर के उदित अग्रवाल को भी इस कमेटी में जगह दी गई है.
एफएएफ सलाहकार सदस्य के रूप में काम करने वाले विभिन्न लोग खेती में रसायन के उपयोग और बेहतर परिस्थितियों का अध्ययन कर सुझाव देने का काम करेंगे. उर्वरक मंत्रालय की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं.
उदित अग्रवाल ने जताया आभार
काशीपुर के गिरीताल रोड निवासी उदित अग्रवाल मैंथा ने एफएएफ का सदस्य बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया है.