ऋषिकेश: रायवाला इलाके में गौहरी माफी क्षेत्र में दो महिलाएं और एक लड़की गंगा नदी में बह गयी. तीनों हरियाणा पानीपत की रहने वाली बतायी जा रही हैं. बताया जा रहा है सुबह गीता कुटीर घाट पर तीनों नहाने गयी थीं, तभी गंगा के तेज बहाव में तीनों बह गई.
घटना की सूचना के बाद एसडीआरएफ,आपदा राहत दल और जल पुलिस कर्मी मौके पर तलाश कर रहे हैं, तीनों की खोजबीन जारी है. वहीं, पुलिस कंट्रोल द्वारा बताया गया के रायवाला थाना क्षेत्र गीता कुटीर घाट पर दो महिलाएं और एक लड़की सुबह स्नान करने के दौरान गंगा में बहने की सूचना मिली थी.