उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश के गोवा बीच पर गंगा में डूबा देहरादून का शख्स, दिल्ली के 2 पर्यटक भी बहे - गंगा में डूबा देहरादून का शख्स

ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला के गोवा बीच पर देहरादून का एक शख्स गंगा में डूब गया. इसके अलावा दिल्ली के दो पर्यटक भी शिवपुरी के पास गंगा में बह गए. जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

people drowned in Ganga
गंगा में पर्यटक डूबे

By

Published : Jun 27, 2022, 7:29 AM IST

ऋषिकेश: गंगा में लोगों के डूबने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई गंगा में डूबकर अपनी जान गंवा रहा है. रविवार को भी लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गोवा बीच पर देहरादून का एक व्यक्ति डूब गया. इसके अलावा मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के शिवपुरी में आईटीबीपी कैंप के पास दिल्ली के दो पर्यटक भी गंगा में नहाते समय डूब गए थे. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन किसी का भी पता नहीं चल पाया.

गोवा बीच पर डूबा देहरादून का शख्सःपहली घटना लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के दोबाटा स्थित गोवाबीच के पास की है. जहां परिवार के सदस्यों के साथ घूमने आए 46 वर्षीय अमित बब्बन पुत्र किशन लाल निवासी रेस कोर्स, जिला देहरादून गंगा में डूब गया. लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि डूबे व्यक्ति की तलाश की गई, सफलता नहीं मिली. आज फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली से ऋषिकेश घूमने आये दो युवक गंगा नदी में डूबे, बैरंग लौटी रेस्क्यू टीम

दिल्ली के दो पर्यटक गंगा में डूबेः मुनीकी रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि रविवार को दिल्ली से छह लोग घूमने आए थे. इस दौरान आईटीबीपी कैंप के पास शिवपुरी में वे गंगा में नहाने के लिए उतर गए. इनमें से दीपक वर्मा (उम्र 30 वर्ष) पुत्र देवी लाल वर्मा, निवासी- विकासनगर, उत्तम नगर, दिल्ली और सचिन (उम्र 23 वर्ष) निवासी- उत्तमनगर, दिल्ली गंगा के तेज बहाव में बह गए. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने उनकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details