उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी से दोस्त का बर्थडे मनाकर लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

मसूरी में कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. तीन अन्य घायल हुए हैं. फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है. हादसा देहरादून-मसूरी मार्ग पर हाथी पांव के पास हुआ है.

Mussoorie accident
मसूरी कार हादसा

By

Published : Nov 12, 2020, 8:42 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 9:03 AM IST

मसूरीःदेहरादून-मसूरी मार्ग पर हाथी पांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. घायलों का इलाज जारी है. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये गए हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग दोस्त का जन्मदिन मनाकर वापस लौट रहे थे.

मसूरी में कार हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है. मसूरी-देहरादून मार्ग पर हाथी पांव के नाग मंदिर से एक किलोमीटर आगे कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी. स्थानीय निवासी जगत ने बताया कि वो अपने घर पर मौजूद थे. तभी अचानक जोर से गाड़ी गिरने की आवाज आई. चीख-पुकार की आवाज सुनने के बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे तो कुछ युवक कार के अंदर फंसे हुए थे. इनमें से एक युवक को उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी.

मसूरी में दर्दनाक कार हादसा.

ये भी पढ़ेंःसल्ट से विधायक सुरेंद्र जीना का निधन, कुछ दिन पहले पत्नी का हुआ था देहांत, BJP में शोक की लहर

एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वो एंबुलेंस और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कार में फंसे 3 लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून भेजा. हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि यह युवक मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट में अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए आए थे. आज सुबह वापस लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि कुछ युवकों ने शराब का सेवन भी किया हुआ था, लेकिन कार चालक ने शराब नहीं पी थी. ऐसा प्रतीत हो रहा है चालक का ध्यान भटकने के बाद यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details