उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, तीन की मौके पर दर्दनाक मौत - विकासनगर हिंदी न्यूज

विकासनगर में एक वाहन बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. तीनों घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Vikasnagar road accident
Vikasnagar road accident

By

Published : Mar 3, 2020, 7:24 AM IST

विकासनगर:कालसी तहसील के अंतर्गत बैराटखाई गांगरो मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. वाहन में 6 लोग सवार थे.

बताया जा रहा है कि देर शाम को एक गांव में शादी समारोह से 6 लोग वापस गांव आ रहे थे कि अचानक वाहन बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा. आसपास के ग्रामीणों को सूचना मिलते लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनों घायलों को विकास नगर अस्पताल पहुंचाया.

क्षेत्रीय पटवारी भोपाल सिंह ने बताया वाहन में 6 लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन घायलों को अस्पताल भेजा गया है. शवों को खाई से निकाला गया है. पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर ले जाया गया है.

पढ़ें- निर्भया के दोषियों की फांसी फिर टली, अदालत ने डेथ वारंट पर तीसरी बार लगाई रोक

मृतकों के नाम
1- स्वाति चौहान (18) पुत्री नारायण सिंह, निवासी जैदऊ.
2- शुभम तोमर (21) पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी जैदऊ.
3- रुचि रावत (20) पुत्री गीतम निवासी कंडोई.

घायल
1- संदीप सिंह (25), पुत्र सुल्तान सिंह निवासी थत्यो.
2-मुकुल (21), पुत्र जालम सिंह निवासी लटऊ.
3- शिखा रावत (22), पुत्र गीतम निवासी कांडोई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details