उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एम्स ऋषिकेश में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. वहीं संस्थान की ओर से सभी के बारे में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है.

aiims
एम्स ऋषिकेश

By

Published : Jul 21, 2020, 7:40 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. वहीं, एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है. संस्थान की ओर से सभी के बारे में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सैंपलिंग में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति (34) जो 19 जुलाई को बुखार और खांसी की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था. जहां डॉक्टरों द्वारा उसका कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसके बाद से वह सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में आइसोलेशन में हैं. सोमवार देर शाम उस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति का हरिद्वार स्थित एक फैक्ट्री के कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों से संपर्क रहा है.

बता दें कि, हाल ही में सिडकुल, हरिद्वार की फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन्हें नजदीकी सीसीसी सेंटर में दाखिल होने को कहा गया है. दूसरा मामला हरिद्वार क्षेत्र का है. कनखल, हरिद्वार निवासी एक महिला (62) और पति कोरोना पॉजिटिव हैं. एसिम्टोमैटिक जिसमें रोग के लक्षणों का पता नहीं चल पाता है, महिला की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उन्हें नजदीकी सीसीसी सेंटर में एडमिट होने को कहा गया है.

पढ़ें:त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने मांगी माफी, पंजाबी-जाट समुदाय पर की थी टिप्पणी

तीसरा मामला पागना, चमोली क्षेत्र का है. चमोली निवासी व्यक्ति (36) जो कि बुखार और खांसी की शिकायत के साथ 19 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आया था. जहां उसका कोरोना सैंपल लिया गया था. इसके बाद उसे सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया था. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. व्यक्ति हरिद्वार की एक फैक्ट्री के कर्मचारियों के प्राइमरी संपर्क में रहा है. जिस फैक्ट्री में काफी संख्या में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details