उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कर्ज में डूबे शख्स ने की खुदकुशी, रामनगर में पेड़ से लटका मिला शव - युवक फांसी लगाकर की हत्या

देहरादून में एक व्यक्ति ने कर्जा होने के कारण तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. जबकि, थराली के सग्वाडा गांव में एक प्रवासी ने फांसी लगाकर जान दे दी. रामनगर में एक शख्स का शव पेड़ से लटका हुआ मिला.

suicide
आत्महत्या

By

Published : Aug 11, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 9:55 PM IST

देहरादून/रामनगर/थराली/ऋषिकेश:उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों परदो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि देहरादून में कर्ज के बोझ से तनाव में आकर एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली. जबकि, थराली में लॉकडाउन के बाद घर लौटे एक प्रवासी ने भी खुदकुशी कर ली है. उधर, रामनगर में एक शव पेड़ से लटका मिला है. तीनों मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है.

कर्जा में डूबे व्यक्ति ने लगाई फांसी
देहरादून के थाना बसंत विहार क्षेत्र में आज सुबह एक व्यक्ति ने कर्जा होने के कारण तनाव में आकर फांसी लगा ली. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम गगन कुमार (35) था. वो ITBP सीमाद्वार में गैस सप्लाई का काम करता था. गगन घर में अपनी पत्नी व दो बच्चे (बेटे व बेटी) के साथ रहता था. आज सुबह किचन की छत में लगी बल्ली पर रस्सी डालकर उसने फांसी लगा ली. थाना बसंत विहार प्रभारी नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि मृतक गगन के ऊपर कर्जा होने के कारण वह 5-6 दिनों से तनाव में था. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

पेड़ से लटका मिला शव.

ये भी पढ़ेंःअब जेल जाने से पहले होगा कैदियों का कोरोना टेस्ट, आदेश जारी

थराली में प्रवासी ने की खुदकुशी
थराली विकासखंड के सग्वाडा गांव में एक युवक ने अपने घर में छत से लटक कर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना परिजनों ने राजस्व पुलिस को दी. मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राजस्व उप निरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला ने बताया कि युवक नाम पृथ्वी पाल (25) था. बताया जा रहा है कि युवक चंडीगढ़ स्थित एक होटल में नौकरी करता था. लॉकडाउन के दौरान घर वापस लौटा था.

रामनगर में पेड़ से लटका मिला शव
रामनगर के ढेला क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है. बताया जाता है कि मृतक 5 दिनों से घर से लापता था. मृतक का नाम राजू बहादुर (40) था. वो गांव में अपने भाई दलीप बहादुर के साथ रहता था. ग्राम प्रधान मदन मोहन ने बताया कि राजू बहादुर मानसिक रूप से विक्षिप्त था और बीते 5 दिन पहले वो घर से बिना बताए लापता हो गया था.

गृह कलेश में युवक ने दी जान

वहीं, ऋषिकेश में गृह कलेश के चलते गंगा विहार कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार सिंघल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रवीण कुमार सिंघल दोपहर में खाना खाकर कमरे में आराम करने चला गया. जब शाम को परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा प्रवीण फांसी के फंदे पर लटका हुआ है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details