उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, दो स्मैक तस्कर भी पुलिस के हाथ आए - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

देहरादून जिले के सहसपुर और सेलाकुई में पुलिस दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला एटीएम कार्ड बदलकर ठगी से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला स्मैक तस्करी का है. दोनों ही मामलों का खुलासा देहरादून एसएसपी ने किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 19, 2022, 6:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में साइबर ठगी और अवैध नशे के बढ़ते मामले पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे है. हालांकि पुलिस साइबर ठगों और नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे ही दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला एटीएम बदलकर ठगी करने से जुड़ा है तो दूसरा मामला अवैध नशे का है.

सेलाकुई से ठग गिरफ्तार: सेलाकुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इन दौरान आरोपी के दो अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस को आरोपी के कब्जे से अलग-अलग बैंकों 51 एटीएम कार्ड मिले है. पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य एटीएम की लाइनों में लगे लोगों को बातों में उलझाकर उनके एटीएम के विषय में जानकारी ले लेते हैं और मौका पाकर उनका एटीएम बदल लेते हैं और फिर उनके एटीएम से पैसे निकाल लेते थे. आरोपियों ने इसी तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है.

ऐसे करते हैं ठगी:पुलिस ने बताया कि 18 दिसंबर को आईएसबीटी के पास एटीएम की अदला-बदली कर 14000 रुपये की ठगी की थी. इस मामले में थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, 18 दिसंबर को सेलाकुई में मासूम अली एटीएम में पैसे निकालने के लिये लाइन में लगा था. इस दौरान दो-तीन लड़के मासूम के आगे पीछे लाइन में लगे थे, जो एटीएम पर लगी चिप के बारे में आपस में बात कर रहे थे. इनमें से एक लड़के ने बातों-बातों में मासूम से एटीएम के बारे में पूछा. जिस पर उसने अपना एटीएम हाथ में लेकर मासूम को दिखाया और मासूम से कहा कि आपके एटीएम में चिप नहीं है ये काफी पुराना लग रहा है.
पढ़ें-लाइव फोन कॉल कर महिला ने की खुदकुशी, पास ही सो रहा था 8 साल का मासूम

उसके बाद उन्होंने उसका एटीएम वापस कर दिया और उसने अपना एटीएम जैकेट की जेब में रख दिया और लाइन में लगा रहा. जैसे ही उसका नंबर एटीएम में आने वाला था तो उसने अपनी जेब में हाथ डालकर अपना एटीएम निकालना चाहा तो देखा कि जेब से एटीएम गायब था और उसके आगे पीछे लगे लड़के भी वहां से गायब थे.

दो की तलाश जारी: मासूम को तुरंत शक हुआ कि उन्हीं तीनों लड़को में से ही किसी ने उसका एटीएम चोरी किया है. जिस सम्बन्ध में थाना सेलाकुई में मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया और गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को देखा गया. इसी दौरान चेकिंग में लगी टीम को सिमकॉम चौक से एबीसी बैरिंग कंपनी की तरफ जाते हुए रास्ते पर तीन लड़के अंधेरे में जाते हुए दिखाई दिये, जिन्हें शक के आधार पर रूकने के लिये कहा गया तो वो दोनों अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने लगे.

जिस पर पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया, जिसमें उन तीनों में से एक आरोपी को पकड़ लिया और बाकी दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गये. पकड़े गये व्यक्ति से से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम प्रदीप कश्यप निवासी देवबंद बताया गया. बाकी दोनो आरोपी परवेज और लव कुश की तलाश जारी है.
पढ़ें-हेज हत्या मामले में 55 हजार के इनामी तीन आरोपी गिरफ्तार, चार महीन से पुलिस को दे रहे थे चकमा

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि तीनों आरोपी एटीएम की लाइन में लगे लोगों को बातों में उलझाकर उनसे उनके एटीएम के विषय में जानकारी ले लेते हैं और मौका पाकर उनका एटीएम बदल लेते हैं. उसके बाद में उनके एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं. आरोपी पहले भी कई बार इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. साथ ही दोनों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.

सहसपुर क्षेत्र में नशा तस्कर गिरफ्तार: सहसपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि आमिर खान और समीर दो लोगों को नशा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है. आरोपियों के पास से 15 स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों यूपी के सहारनपुर से सस्ते दामों पर स्मैक लाते है और फिर उसे यहां महंगे दामों पर बेचते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details