देहरादून: उत्तराखंड में साइबर ठगी और अवैध नशे के बढ़ते मामले पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे है. हालांकि पुलिस साइबर ठगों और नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे ही दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला एटीएम बदलकर ठगी करने से जुड़ा है तो दूसरा मामला अवैध नशे का है.
सेलाकुई से ठग गिरफ्तार: सेलाकुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इन दौरान आरोपी के दो अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस को आरोपी के कब्जे से अलग-अलग बैंकों 51 एटीएम कार्ड मिले है. पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य एटीएम की लाइनों में लगे लोगों को बातों में उलझाकर उनके एटीएम के विषय में जानकारी ले लेते हैं और मौका पाकर उनका एटीएम बदल लेते हैं और फिर उनके एटीएम से पैसे निकाल लेते थे. आरोपियों ने इसी तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है.
ऐसे करते हैं ठगी:पुलिस ने बताया कि 18 दिसंबर को आईएसबीटी के पास एटीएम की अदला-बदली कर 14000 रुपये की ठगी की थी. इस मामले में थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, 18 दिसंबर को सेलाकुई में मासूम अली एटीएम में पैसे निकालने के लिये लाइन में लगा था. इस दौरान दो-तीन लड़के मासूम के आगे पीछे लाइन में लगे थे, जो एटीएम पर लगी चिप के बारे में आपस में बात कर रहे थे. इनमें से एक लड़के ने बातों-बातों में मासूम से एटीएम के बारे में पूछा. जिस पर उसने अपना एटीएम हाथ में लेकर मासूम को दिखाया और मासूम से कहा कि आपके एटीएम में चिप नहीं है ये काफी पुराना लग रहा है.
पढ़ें-लाइव फोन कॉल कर महिला ने की खुदकुशी, पास ही सो रहा था 8 साल का मासूम
उसके बाद उन्होंने उसका एटीएम वापस कर दिया और उसने अपना एटीएम जैकेट की जेब में रख दिया और लाइन में लगा रहा. जैसे ही उसका नंबर एटीएम में आने वाला था तो उसने अपनी जेब में हाथ डालकर अपना एटीएम निकालना चाहा तो देखा कि जेब से एटीएम गायब था और उसके आगे पीछे लगे लड़के भी वहां से गायब थे.