उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडल में लगेंगे तीन ऑक्सीजन प्लांट, सतपाल महाराज का ऐलान - Three oxygen plants will be set up in Kumaon division

कुमाऊं मंडल के काशीपुर, खटीमा और रुद्रपुर में जल्द ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इसकी जानकारी दी है.

Three oxygen plants will be set up in Kumaon division
कुमाऊं मंडल में जल्द लगेंगे तीन ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : May 14, 2021, 3:20 PM IST

देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की ओर से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने का ऐलान किया गया है. जिनमें जल्द ही ऑक्सीजन उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा.

कुमाऊं मंडल में जल्द लगेंगे तीन ऑक्सीजन प्लांट

बता दें कि कुमाऊं मंडल के काशीपुर, खटीमा और रुद्रपुर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. इसमें काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में डीआरडीओ की ओर से मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. जिससे प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा.

पढ़ें-कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन

इसके अलावा बजाज कंपनी की ओर से खटीमा में प्रति मिनट 400 लीटर ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट स्थापित किया जा रहा है. वहीं, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में भी प्रति मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाए लगाया जा रहा है. जहां खटीमा में इस माह के अंत तक प्लांट को शुरू भी कर दिया जाएगा. इसके अलावा रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में आगामी 15 जून तक प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड के मंत्रियों के निशाने पर क्यों हैं पूर्व CM त्रिवेंद्र, जानिए अंदर की कहानी

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में किसी भी कीमत में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे. कोरोना संक्रमित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details