उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आईआईपी में खुली तीन नई लैब, ओएनजीसी चेयरमैन ने कार्यक्रम की शिरकत - भारतीय पेट्रोलियम संस्थान

डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती पर देहरादून में सीएसआईआर ने 'वन वीक वन लैब' प्रोग्राम के तहत आईआईपी में तीन नई लैब खोली. इस मौके पर ओएनजीसी ग्रुप चेयरमैन अरुण कुमार सिंह और उत्तराखंड के पूर्व मंत्री खजानदास ने कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही कार्यक्रम में वक्ताओं ने लैब के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 15, 2023, 7:08 AM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून मौजूद वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और आईआईपी ने डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई. इस मौके पर पूरे देश भर में चल रहे सीएसआईआर के 'वन वीक वन लैब' प्रोग्राम के तहत तीन नई लैब शुरू की गई. कार्यक्रम में ओएनजीसी ग्रुप चेयरमैन अरुण कुमार सिंह और उत्तराखंड के पूर्व मंत्री खजानदास मौजूद रहे.

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की पहल से पूरे देश भर की सीएसआईआर प्रयोगशालाओं को लेकर चलाए जा रहे 'एक सप्ताह, एक प्रयोगशाला' अभियान के तहत देहरादून में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती मौके पर की गई. वहीं संयोग से 13 अप्रैल को ही देहरादून में केंद्रीय पेट्रोलियम संस्थान के 63 वर्ष पूरे हुए हैं और इस उपलक्ष्य में संस्थान का स्थापना दिवस भी मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ओएनजीसी के अध्यक्ष अरुण के सिंह और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर राजपुर रोड विधायक खजानदास मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के साथ की गई.
पढ़ें-यूपी-बिहार के मुख्यमंत्रियों से 'अमीर' हैं उत्तराखंड के सीएम धामी, जानिए कितनी है संपत्ति

कार्यक्रम में सीएसआईआर-आईआईपी देहरादून (भारतीय पेट्रोलियम संस्थान) के निदेशक डॉ. अंजन रे ने 13 से 19 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि कार्यक्रम के तहत प्रौद्योगिकी, इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र में भारत के ग्लोबली भूमिका को लेकर माहौल बनाना है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पूरे देश में मौजूद सीएसआईआर की 37 प्रयोगशालाओं में चल रहे शोध को उनके स्टेकहोल्डर्स और साथ ही मुख्य तौर पर आम जनता के सामने व्यापक रूप से इसको लेकर जागरूकता करना मुख्य उद्देश्य है. पूरे एक सप्ताह सीएसआईआर के द्वारा किये गये अनुसंधान कार्यों का प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं इसके अलावा उन्होंने IIP देहरादून के परिसर में शुरू की गई तीन नई प्रयोगशालाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत के पहले डी-मेथनॉल संयंत्र, ईंधन परीक्षण प्रयोगशाला और अप-स्ट्रीम प्रयोगशाला जैसी नई सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details