देहरादून: उत्तराखंड पुलिस कैडर में तीन नए आईपीएस शामिल हुए हैं. हैदराबाद अकादमी से ट्रेनिंग लेने के बाद फिलहाल यह तीनों अधिकारी ट्रेनी आईपीएस के रूप में एक सप्ताह का व्यवहारिक प्रशिक्षण देहरादून में लेंगे. तीनों अधिकारियों ने सोमवार को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की. उत्तराखंड पुलिस में शामिल हुए तीनों आईपीएस के नाम हिमांशु कुमार वर्मा, रेखा यादव और सर्वेश कुमार है.
उत्तराखंड पुलिस को मिले तीन नए IPS - उत्तराखंड पुलिस न्यूज
हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी से पास आउट 72 आरआर बैच के तीनों आईपीएस अधिकारी पहले एक सप्ताह का व्यवहारिक प्रशिक्षण लेंगे.
पढ़ें-CM त्रिवेंद्र के आर्थिक सलाहकार कोरोना संक्रमित, कार्यालय में बरती जा रही सतर्कता
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को तीनों अधिकारी इंटेलिजेंस यूनिट जाएंगे. इसके बाद तीनों अधिकारी मुख्यमंत्री और राज्यपाल सहित शासन के संबंधित सचिवों से व्यवहारिक प्रशिक्षण के तौर पर शिष्टाचार मुलाकात करेंगे. इसके बाद तीनों को हरिद्वार और देहरादून में पोस्टिंग दी जाएगी, जहां पर ये अधिकारी सिविल पुलिसिंग के साथ-साथ अन्य इकाइयों के बारे में भी जानकारी एकत्र कर कानून व्यवस्था से अवगत होंगे.