उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कोरोना के 3 नए मरीज, 7 वर्षीय किशोर भी पॉजिटिव - coronavirus in india

ऋषिकेश एम्स में कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं, जिसमें दो मरीज ऋषिकेश के रहने वाले हैं, जबकि 7 वर्षीय किशोर लक्सर का रहने वाला है.

rishikesh corona news
rishikesh corona news

By

Published : May 23, 2020, 12:33 PM IST

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को तीन मरीजों की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें से एक मरीज एम्स में पहले से ही थैलीसीमिया के उपचार के लिए भर्ती है, जबकि दो अन्य मरीजों में ओपीडी में जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स में शुक्रवार को तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट कोविड -19 पॉजिटिव पाई गई है. इनका सैंपल बीती 20 मई (बुधवार) को लिया गया था. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक 30 वर्षीया महिला बैराज कॉलोनी वीरभद्र, ऋषिकेश की है. जबकि दो अन्य मरीजों में 52 वर्षीय व्यक्ति ऋषिकेश के सुमन विहार, बापूग्राम निवासी है, जबकि 7 वर्षीय किशोर लक्सर का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय बैराज कॉलोनी निवासी महिला 13 मई को दिल्ली से ऋषिकेश लौटी थी, जिसे होम कोरंटाइन किया हुआ था. स्वास्थ्य में गड़बड़ी होने पर यह महिला 20 मई को एम्स ओपीडी में रुटीन चैकअप के लिए आई, जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

पढ़ें- महाराष्ट्र से प्रवासियों को लेकर थोड़ी देर में लालकुआं पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

उन्होंने बताया कि बापूग्राम निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति बीती 9 मई को मुंबई से लौटा है, जिसे प्रशासन की ओर से सीमा डेंटल कॉलेज परिसर में कोरंटाइन किया गया था, जबकि साल वर्षीय लक्सर हरिद्वार निवासी किशोर थैलीसीमिया की बीमारी से पीड़ित है, जो बीते बुधवार को एम्स में उपचार के लिए आया था. सैंपल लेने के बाद इसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था, जिसकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि इस किशोर की पिछले 28 दिनों से कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है. इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details