उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में मिले तीन और पॉजिटिव, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 75 - देहरादून में कोरोना के तीन मामले

उत्तराखंड में लगातार बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के तीन मामले सामने आ चुके हैं.

मसूरी
मसूरी

By

Published : May 14, 2020, 9:32 AM IST

Updated : May 14, 2020, 10:13 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. मसूरी में कोरोना का पहला केस सामने आया है. इसके अलावा देहरादून के रायपुर और डालनवाला क्षेत्र में भी कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है.

मसूरी की जिस महिला में कोरोना का पुष्टि हुई है, उसकी उम्र महज 36 साल की है, वह कल ही अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली से लौटी थी. देहरादून की आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर उसका सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट आज आई पोजिटिव है. महिला मसूरी के बूचड़खाना इलाके की रहने वाली है. बूचड़खाना इलाके में कोरोना का मरीज मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन ने इलाके को सील करनी शुरू कर दी हैै.

पढ़ें-हल्द्वानी: एक जमाती मिला कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12

इसके अलावा देहरादून में भी कोरोना के जो दो मरीज मिले हैं उनमें से भी एक दिल्ली से आया था जबकि दूसरा महाराष्ट्र के मुंबई से आया था. दोनों मरीज प्रवासी हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रही है. ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके. बता दें कि बुधवार को कोरोना का एक मामला देहरादून में मिला था. इसमें एक महिला दिल्ली से ही आई थी. उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 75 हो गई है.

Last Updated : May 14, 2020, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details