उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के लिए बुरी खबर, 26 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या - उत्तराखंड में कोरोना पीड़ित

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बेहद तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में अब तक कुल 26 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. जिसमें से चार मामले आज ही सामने आए हैं.

corona out break
corona out break

By

Published : Apr 5, 2020, 7:34 PM IST

देहरादून: राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए हैं. यही नहीं आज नैनीताल जिले से भी एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस तरह उत्तराखंड में अब संक्रमण के मामले बढ़ कर 26 हो गए हैं. आपको बता दें कि देहरादून में जो 3 मामले सामने आए हैं, वह सभी जमात से ताल्लुक रखने वाले लोगों के हैं.

हाल ही में जिला प्रशासन ने इन्हें क्वारंटाइन के लिए सुद्दोवाला भेजा था. उधर, नैनीताल जिले में भी एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यानी कुल मिलाकर आज 4 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इन चारों रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद जिला स्तर पर प्रशासन इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन और इनके परिवार के लोगों को भी क्वारंटाइन किए जाने की कारवाई में जुट गया है.

पढ़े: लॉकडाउनः त्रिवेंद्र सरकार की खुली पोल, बिजनौर से उत्तराखंड में धडल्ले से हो रहा प्रवेश

हालांकि, इन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद इन्हें पहले ही क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था. राज्य में पिछले 4 दिनों में 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुकी हैं. राज्य में संक्रमित मरीजों की इकाई बढ़ रही संख्या से स्वास्थ्य विभाग के सामने अब बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. उधर स्वास्थ्य सुविधाओं और जरूरी सामान को जुटाना भी स्वास्थ्य विभाग की पहली प्राथमिकता में बना हुआ है.

उत्तराखंड में अबतक राजधानी देहरादून में 14, हरिद्वार में एक मरीज, नैनीताल में 6 मरीज, पौड़ी में 1 मरीज और उधम सिंह नगर में कुल 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.वहीं, प्रदेश में क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या 15217 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details