देहरादून:हरिद्वार से अचानक लापता हुए तीन बच्चों को पुलिस ने आईएसबीटी से बरामद कर लिया है. साथ ही बच्चों को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया गया है. हालांकि पुलिस को बच्चों के परिजनों का पता करने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी. तीनों बच्चों में 13 वर्षीय एक बालिका, 6 और 4 वर्षीय दो बालक हैं. 13 वर्षीय बालिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसके चलते बच्चे अपने घर का पता नहीं बता पा रहे थे.
जानकारी के अनुसार, थाना पटेलनगर पुलिस को गश्त के दौरान आईएसबीटी के पास सड़क के किनारे एक दुकान के बाहर तीन बच्चे मिले. पूछताछ के दौरान बच्चों ने अपने घर का पता नहीं बता पाए. वहीं एक बच्ची की मानसिक हालत भी पुलिस कर्मियों को सही नहीं लगी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने तीनों बच्चों को थाने में बैठाकर परिजनों की तलाश शुरू की.