उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं फिर से तेज, अजय भट्ट ने दिया बड़ा बयान

प्रकाश पंत के निधन के बाद उत्तराखंड में तीन मंत्री पद खाली चल रहे हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास खुद 30 से ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

By

Published : Aug 12, 2019, 2:16 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 3:26 PM IST

नैनीताल सांसद अजय भट्ट

देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल का ढाई साल बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार खाली पड़े दो मंत्री पदों को अबतक नहीं भर पायी है. वहीं वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद त्रिवेंद्र कैबिनेट में एक और पद खाली हो गया. जिसके बाद से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र खुद 30 से अधिक विभागों को संभाल रहे हैं.

नैनीताल सांसद अजय भट्ट

वहीं मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने सभी विभागों को बहुत बेहतर तरीके से चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट चलाना मुख्यमंत्री के ऊपर ही निर्भर करता है. वहीं मुख्यमंत्री के पास विभाग अधिक हो गए हैं. लेकिन वे उन सभी विभागों को पूरा समय दे रहे हैं.

पढे़ं-हाड़ों पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंत्री परिषद के पदों को भरने के लिए चर्चाएं होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन पदों को भरा जाएगा. हालांकि इसका विशेषाधिकार मुख्यमंत्री को ही है.

Last Updated : Aug 12, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details