ऋषिकेशः कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन पर 17 सुरंगों का निर्माण होना है. इन सुरंगों के निर्माण में सहायक भूमिका निभाने वाली 6 सुरंगों में से 3 एडिट सुरंगे बनकर तैयार हो गई हैं. इसके अलावा इस रेल लाइन पर बनने वाली सभी सुरंगों पर कार्य तेजी से चल रहा है.
पहाड़ के लोग अपने सपनों की रेल को जल्द ही दौड़ते हुए देखेंगे, इसलिए रेलवे लाइन का काम तेजी से चल रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में 3 एडिट सुरंगों का काम पूरा हो गया है. ये सुरंगे रेल लाइन के कार्य में काफी सहायक सिद्ध होंगी. परियोजना के तहत कुल 125 किलोमीटर लंबाई की रेल लाइन पर कुल 17 सुरंगों का निर्माण होगा.