विकासनगर: क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. खनन कारोबारी बेखौफ नदियों का सीना चीर रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान टीम ने खनन सामग्री ढुलान करते तीन डंपरो को सीज कर दिया.
बता दें कि, विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बीती रात पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान मौके पर तीन डंपर अवैध खनन समाग्री का ढुलान करते हुए मिले. जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर दिया.