देहरादूनः प्रदेश की बेटी और उभरती मॉडल स्वाति चौहान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में दो और लोगों की जान गई है. हादसा सोमवार देर शाम कालसी तहसील के अंतर्गत बैराटखाई गांगरो मोटरमार्ग पर हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम 7:15 बजे कालसी तहसील के अंतर्गत बैराटखाई गांगरो मोटरमार्ग पर अचानक एक महिंद्रा XUV कार अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें वाहन में 6 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.