देहरादून: सरखेत क्षेत्र में आई आपदा के बाद लापता लोगों की तलाश में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन और शव बरामद हुए हैं. वही, मौके पर पहुंच कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा पीड़ितों को ढांढस बंधाया.
बता दें कि 20 अगस्त को टिहरी गढ़वाल और देहरादून जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मालदेवता के समीप सर्किट में बादल फटने की घटना हुई थी. बादल फटने के बाद आई भीषण त्रासदी के निशान आज भी आसानी से देखे जा सकते हैं. वहीं आज चौथे दिन भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और आपदा राहत कार्यों का जायजा लिया.
आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे गणेश जोशी वही, रेस्क्यू अभियान के तहत आज तीन और शव बरामद हुए. जिसमें विशाल (15 वर्ष) पुत्र रमेश सिंह, राजेंद्र सिंह (40 वर्ष) पुत्र रणजीत सिंह और सुरेंद्र सिंह (45 वर्ष) पुत्र वीर सिंह का शव मिला. वही, अभी भी दो और व्यक्ति लापता है. जिन्हें ढूंढ़ने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:आपदा प्रभावित थार्ती गांव पहुंचे टिहरी डीएम, स्थलीय निरीक्षण कर लिया नुकसान का जायजा
वहीं, आपदा पीड़ितों का दर्द जानने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित क्षेत्र में पुनर्निर्माण कार्यों की अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान मंत्री ने आपदा में जिन्होंने अपनों को खोया, उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
आपदा प्रभावित क्षेत्र से ग्राउंड रिपोर्टिंग आपदा प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान के दौरान सरखेत में तीन शवों को बरामद किया गया. बाकी लापता दो लोग जगमोहन सिंह (28 वर्ष) और अनिता देवी (38 वर्ष) की खोजबीन जारी है. मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार आपदा पीड़ितों के साथ पूरी तरीके से खड़ी है, जो भी संभव मदद होगी वो प्रभावितों को दी जाएगा.
आपदा में क्षतिग्रस्त भवनों के स्वामियों का नाम
1. मनोज सिंह पुत्र विक्रम सिंह, ग्राम सरखेत
2. सुरेश सिंह पुत्र विक्रम सिंह, ग्राम सरखेत
3. राजेन्द्र सिंह पुत्र मातवर सिंह, ग्राम सरखेत
4. दिनेश सिंह पुत्र पूरण सिंह, ग्राम सरखेत
5. अनीता कोटवाल पत्नी उत्तम सिंह, ग्राम सरखेत
6. दीपक सिंह पुत्र कवंर सिंह, ग्राम सरखेत
7. शूरवीर सिंह पुत्र नैन सिंह, ग्राम सरखेत
8. संजय पुत्र जसपाल, ग्राम सरखेत
9. सुखपाल पुत्र जसपाल, ग्राम सरखेत
10. सोहन लाल पुत्र देवीदास, ग्राम सरखेत
11. राजेश पुत्र प्रेमदास, ग्राम सरखेत
12. मनोज सिंह पंवार पुत्र शूरवीर सिंह, ग्राम सरखेत
13. शूरवीर सिंह पुत्र साहब सिंह, ग्राम सरखेत
14. गोविंद सिंह पुत्र शूरवीर सिंह, ग्राम सरखेत
15. सुरेश पुत्र प्रेमदास, ग्राम सरखेत
16. कुलदीप पुत्र सोहन लाल, ग्राम सरखेत
17. संजय सिंह पुत्र शूरवीर सिंह, ग्राम सरखेत
18. सुभाष पुत्र प्रेमदास, ग्राम सरखेत
19. करण सिंह पुत्र आशाराम, ग्राम सरखेत
20. महावीर सिंह पुत्र मातवर सिंह, ग्राम सरखेत
21. विक्रम सिंह पुत्र मातवर सिंह, ग्राम सरखेत
22. दिनेश सिंह पुत्र बचन सिंह, ग्राम बौंठा
23. सपना पत्नी जगमोहन सिंह, ग्राम सरखेत
24. गया देवी पत्नी छोटा सिंह, ग्राम छमरोली
25. घनश्याम सिंह पुत्र शेर सिंह, ग्राम छमरोली