तीन दिनों तक गंगा ने चलेगा रोमांच का खेल. ऋषिकेशःयोगनगरी में आने वाले दिनों में इंटरनेशनल गंगा क्याक फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है, जिसकी तैयारी जोरो शोरों पर है. यह महोत्सव 17 से 19 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें भारत के अलावा रूस, इंग्लैंड, नॉरवे सहित अन्य देशों के 120 खिलाड़ी हिस्सा बनने जा रहे हैं.
गोल्फ फॉर रैपिड एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश के निकट लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग स्थित फूल चट्टी आश्रम के गंगा नदी तट पर सोसाइटी तीन दिवसीय गंगा क्याक महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन कराने जा रही है, जिसमे देश-विदेश से लगभग 105 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.
सोसायटी के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने बताया कि तीन दिवसीय गंगा क्याक फेस्टिवल 2023 के अंतर्गत 17 फरवरी को स्प्रिंट स्पर्धा के साथ फेस्टिवल का प्रारंभ किया जाएगा. 18 फरवरी को स्पीड बोटर क्रास स्लालोम वूमेंस खिलाड़ियों की प्रतियोगिता होगी, जिसका शुभारम्भ यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट करेंगी. इसके अलावा 19 फरवरी को बिगनर्स कैटेगरी मास वोटर्स और ओपन कैटेगरी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
प्रतियोगिता की तैयारी करते खिलाड़ी. प्रतियोगिता के समापन पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और पौड़ी के जिला अधिकारी आशीष चौहान शिरकत करेंगे. इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. उन्होंने गंगा में अपना प्रशिक्षण प्रारंभ भी कर दिया है.
पढ़ें-Ganga Pollution: ऋषिकेश में मैली हो रही गंगा! त्रिवेणी घाट पर नदी में गिर रहा सीवर का पानी
बता दें, प्रतियोगिता में रूस देश से 12 खिलाड़ी, नेपाल से 15 खिलाड़ी भाग लेंगे. इसके अलावा इंग्लैड, नॉरवे से भी खिलाड़ी यहां पहुंच चुके हैं. सोसाइटी के सचिव विशाल ने बताया कि कोरोना के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने कम संख्या में प्रतिभाग किया था, लेकिन इस बार खिलाड़ियों का रिकॉर्ड भी अच्छा रहेगा. प्रतियोगिता में इस बार 115 से 120 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य भारत के खिलाड़ियों को ओलंपिक में पहचान दिलाकर उत्तराखंड का नाम देश विदेश में पहुंचाना है. उन्होंने बताया की पर्यटन विभाग की तरफ से सहयोग के रूप में आयोजन के लिए 10 लाख रुपए दिए जाएंगे.