उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में तीन दिवसीय गंगा क्याक महोत्सव शुरू, गंगा की लहरों पर क्याकर्स ने खींचा ध्यान

ऋषिकेश में तीन दिवसीय गंगा क्याक महोत्सव 2022 का शुरू हो गया है. इस बार 53 क्याकर्स भाग ले रहे हैं.

Ganga Kayak Festival
गंगा क्याक महोत्सव

By

Published : Feb 17, 2022, 9:06 PM IST

ऋषिकेशःतीर्थनगरी ऋषिकेश में तीन दिवसीय गंगा क्याक महोत्सव 2022 का आगाज हो गया है. उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विन पुंडीर ने क्याकर्स को हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान क्याकर्स ने गंगा की लहरों पर दमखम दिखाया.

दरअसल, द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसायटी और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से गंगा क्याक महोत्सव 2022 का फूलचट्टी घाट पर गंगा के गोल्फ कोर्स रैपिड में शानदार आगाज हुआ. तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन क्याक स्प्रिंट स्पर्धाओं में खिलाड़ि‍यों ने दमखम दिखाया. इस महोत्सव में 53 क्याकर्स भाग ले रहे हैं. जिनमें 40 प्रतिभागी प्रोफेशनल वर्ग, 9 बिगनर वर्ग और 4 महिला प्रतिभागी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःसर्दियों में उत्तराखंड घूमने का बना रहे प्लान, तो ये लोकेशन हैं खास

उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विन पुंडीर ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की आर्थिकी की रीढ़ है. गंगा क्याक महोत्सव भी एक अलग पहचान बना चुका है. ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव में स्प्रिंट, प्रोफेशनल सलालम, मास बोटर क्रॉस और बोटर क्रॉस स्पर्धाएं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details