ऋषिकेशः सरकार लगातार महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं भी संचालित की हैं. जिसके जरिए महिलाओं की प्रतिभाएं भी उभर कर सामने आ रही है. ग्रामीण महिलाएं अब घरों के चोके चूल्हे तक सीमित नहीं रह गई हैं, वो अब अपने हस्तशिल्प कला के हुनर के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी साकार कर रही हैं.
रायवाला के प्रतीत नगर क्षेत्र में पंडित दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तीन दिवसीय लघु मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ऋषिकेश नगर नगम महापौर अनीता ममगाईं ने किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य जमीनी स्तर पर सशक्त एवं स्थायी संस्था बनाकर ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है. जिससे उनकी आजीविका और आमदनी में लगातार बढ़ोत्तरी हो सके.