विकासनगर:यमुना वैली डूमेट की ओर से आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में 86 टीमों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जिनमें से टिपोऊ और ककाड़ी के बीच में खेला गया. टिपोऊ ने ककाड़ी को 22-16 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.
वहीं, प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे युवा कल्याण एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए कई संसाधन मुहैया करा रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने खेल नीति 2020 तैयार की है. इस नीति के तहत खेलों के प्रशिक्षण के लिए छह वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. वहीं, टूर्नामेंट समिति ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय से खेल स्टेडियम की मांग की, जिसको लेकर मंत्री ने कमेटी को आश्वासन दिया.