देहरादून:उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून के प्रेमनगर में 12 से 14 मार्च के बीच तीन दिवसीय इंडिया ट्रेवल मार्ट का आयोजन करने जा रहा है. यह तीन दिवसीय कार्यक्रम "एक भारत, श्रेष्ठ भारत, देखो अपना देश’’ थीम पर आधारित है. इसका उदेश्य लोगों को एक साथ लाना और घरेलू पर्यटन के साथ इन बाउंड और आउट बाउंड पर्यटन को एक अलग शैली में बढ़ावा देना होगा.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि इंडिया ट्रैवल मार्ट का उद्देश्य कोरोना के समय में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना और लोगों को विभिन्न प्रकार के टूरिज्म पैकेज के बारे में जानकारी प्रदान करना है. जो लोग पिछले 9 महीनों से अपने घरों में बंद हैं, वे बाहर निकलने और यात्रा करने के लिए बेहद उत्सुक हैं. यह उनकी यात्रा को सफल बनाने में मदद करेगा, जो सुखद, तनाव-मुक्त और सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षित होगी. यह आयोजन उन सभी के लिए खुला है जो पहले आओ पहले पाओ की सेवा के अधीन हैं.