विकासनगर: थाना विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है.
ढकरानी निवासी आशीष गुप्ता ने थाना विकासनगर में तहरीर दी थी कि वह 7 जुलाई को रात्रि 10 बजे एटनबाग से अपने घर ढकरानी की ओर जा रहे थे. रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें रोककर सोने की चेन छीन ली गई.