उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले तीन लोग गिरफ्तार, लाखों कैश और मोबाइल बरामद - देहरादून क्राइम न्यूज

देहरादून में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये तीनों मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.

Three arrested for online betting in Dehradun
ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले तीन लोग गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2021, 7:42 PM IST

देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खेलते और खिलाते 3 आरोपियों को मसूरी रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नकदी सहित मोबाइल बरामद किये गये हैं. पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

एसएसपी द्वारा जुआ और सट्टा पर अंकुश लगाए जाने के संबन्ध मे निर्देश दिए गए हैं. थाना राजपुर द्वारा इसके लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो अवैध रूप से जुआ और सट्टे में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली की होटल व्हाइट रॉक के सामने मसूरी रोड मुजफ्फरनगर के रहने वाले 3 लोग शाहनवाज, शेरखान और शाहनवाज सट्टा खिला रहे हैं. ये लोग मोबाइल ऐप के जरिए विभिन्न देशों के बीच हो रहे क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

आरोपियों के कब्जे से एक लाख 60 हज़ार और 7 मोबाइल बरामद किए गए हैं. बरामदगी के आधार पर थाना राजपुर में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

राजपुर थाना प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि आरोपियों द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से स्थानीय व जान पहचान वाले लोगों का रुपया मैच में लगाया जाता था. मैचों में टीम के हारने-जीतने, खिलाड़ी के व्यक्तिगत स्कोर, विकेट लेने वाले खिलाड़ियों तथा मैच खेल रहे खिलाड़ियों द्वारा चौकों व छक्कों पर पैसा लगाकर जीतने पर 10 गुना धन देने का ये लोग लालच देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details