टिहरी: चर्चित सचिन लखेड़ा हत्याकांड में तीन आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायालय ने साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त करार दिया है. शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमा पांडे की अदालत ने सचिन लखेड़ा हत्याकांड के तीन आरोपितों को दोषमुक्त करार दिया है.
बचाव पक्ष की तरफ से मतेंद्र दत्त बहुगुणा और आनंद सेमल्टी ने बताया कि चंबा थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद सीआईडी ने इस मामले में तीन ग्रामीणों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने तीन आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया है.
ये भी पढ़ें:जल्द करें चारधाम यात्रा, 16 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट